- SHARE
-
PC: rajasthantak
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आज से मौसम में बड़ा बदलाव आने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से आज के लिए प्रदेश के 31 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग की ओर से इनमें से आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने प्रदेश के बांसवाड़ा, बारां, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और उदयपुर जिले में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है।
PC: rajasthantak
श्रीगंगानगर में सर्वाधिक 43 डिग्री तापमान किया गया है दर्ज
इस बीच बारिश नहीं होने के कारण पश्चिमी राजस्थान में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को श्रीगंगानगर में सर्वाधिक 43 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। वहीं फतेहपुर में 41.2, चूरू में 41.0, बीकानेर में 40.9 और संगरिया में 40.3 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है। अन्य जिलों में तापमान चालीस डिग्री से कम ही रहा है।
PC: rajasthan.ndtv
दो दिन इन संभागों में होगी भारी बारिश
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, मानसून ट्रफ लाइन आज भी अपने सामान्य से दक्षिण में स्थित होने के कारण पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां में इजाफा होने की उम्मीद है। पूर्वी राजस्थान में शनिवार और रविवार को बारिश की गतिविधियों में इजाफा होने की उम्मीद है। इसके तहत दो दिन प्रदेश के कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें