- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। साल 2025 शुरू होते ही कड़ाके की ठंड ने राजस्थान के लोगों पर कहर ढाना शुरू कर दिया है। कड़ाके की ठंड और गलन के अहसास ने लोगों की परेशानियों का बढ़ा दिया है। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर लोगों को शीतलहर का कहर झेलना पड़ रहा है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में ठंड बढऩे का अलर्ट जारी किया किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं शीत दिन रिकॉर्ड किया गया। पूर्वी राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश में बुधवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया। वहीं सीकर जिले में तेज सर्दी लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। यहां पर निम्नतम न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग की ओर से आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है। जयपुर मौसम केंद्र की ओर से बच्चों और बुजुर्गों को शीत लहर से बचने की सलाह दी है। लोगों को पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े पहनने और नियमित रूप से गर्म पेय पीने की सलाह दी गई है। इस दौरान समय जितना संभव हो सके, घर के अंदर ही रहें।
प्रदेश के प्रमुख जिलों में इतना रहा न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को सीकर में 4.0 डिग्री, अजमेर में 5.3 डिग्री, जयपुर में 5.6 डिग्री, भीलवाड़ा में 7.8 में डिग्री, कोटा में 9.2 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 8.0 डिग्री, बाड़मेर में 10.2 डिग्री, जैसलमेर में 8.0 डिग्री, जोधपुर में 9.8 डिग्री, बीकानेर में 6.4 डिग्री, चूरू में 5.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 5.1 डिग्री और माउंट 5.0 आबू में सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC: livehindustan, patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें