- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में आज से एक बड़ा बदलाव आने वाला है। आज प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी जिलों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव हो सकता है। इसके कारण प्रदेश में लोगों पर ठंड का कहर बढ़ सकता है।
मौसम विभाग की ओर से आज शाम से प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी जिलों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना जताई गई है। इसके प्रभाव से आज और कल भरतपुर, बीकानेर और जयपुर के कुछ हिस्सों में बादल छा सकते हैं। वहीं इस दौरान इन क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। बारिश के कारण प्रदेश में ठंड का प्रभाव बढऩे की उम्मीद है।
12 जनवरी को इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की ओर से 12 जनवरी को प्रदेश के सीकर, अलवर, चूरू, झुंझुनू, भरतपुर और नागौर में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर के साथ ही दौसा, श्रीगंगानगर, धौलपुर हनुमानगढ़, बीकानेर, अजमेर, करौली, जयपुर और दौसा में बारिश हो सकती है। हालांकि प्रदेश के लोगों को 13 जनवरी को बारिश से राहत मिल सकती है। हालांकि इस दिन हवा में ठिठुरन बढऩे से ठंड लोगों पर कहर ढाएगी।
लोगों को झेलनी पड़ रही हैं कई प्रकार की परेशानियां
इसी करण लोगों को अभी से ठंड से बचने के उपाय कर लेने चाहिए। मौसम विभाग की ओर से भी लोगों को ठंड से बचने का सलाह दी जा चुकी है। प्रदेश में पड़ रही ठंड लोगों के लिए कई प्रकार से परेशानियों का कारण बनी हुई है। इसी कारण तो प्रदेश में हाल में स्कूलों की छुट्टियोंं को बढ़ाया गया था। एक बार फिर से ये छुट्टियां बढ़ सकती हैं।
PC: newstak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें