- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कड़ाके की ठंड ने अब लोगों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश में लोगों की अब धूजनी छूटने लगी है। आगामी दिनों में प्रदेश में सर्दी का प्रभाव और भी बढऩे वाला है। मौसम विभाग की ओर से आगामी हफ्ते से कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने आज से लेकर 11 दिसंबर के लिए अलर्ट जारी किया है।
वहीं विभाग की ओर से आगामी दिनों में शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है। राजधानी जयपुर में भी सर्द हवा ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया है। प्रदेश में 15 दिसंबर के बाद हल्का कोहरा पडऩे की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जिसका प्रभाव उत्तर भारत के सभी प्रदेशों में देखने को मिलेगा। इसके प्रभाव से चलने वाली सर्द हवाएं राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में सर्दी का प्रभाव बढ़ाएंगी। मौसम विभाग के अनुसार, 11-12 दिसंबर को राजस्थान के पश्चिमी और उत्तर पूर्वी जिलों में भी ठंडी बढ़ सकती है।
इस सीजन में टूटेंगे सर्दी के कई रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अनुसार, इस सीजन में सर्दी कई साल के रिकॉर्ड तोडऩे वाली है। अबकी बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। लोगों को अभी से सर्दी से बचने के उपाय कर लेने चाहिए। वहीं ठंड के मौसम में लोगों को बेवजह घर से बाहर नहीं निकला चाहिए।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें