Rajasthan weather update: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में एक्टिव हो चुका है पश्चिमी विक्षोभ, मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए जारी कर दी है ये चेतावनी

Hanuman | Monday, 02 Dec 2024 07:37:32 AM
Rajasthan weather update: Western disturbance has become active in Jammu-Kashmir and Ladakh, Meteorological Department has issued this warning for the state

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोगों को कड़ाके की सर्दी का कहर झेलने के लिए तैयार हो जाना चाहिए। प्रदेश में जल्दी ही ऐसा होने के संकेत नजर आने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में एक्टिव हो गया है, जिसके प्रभाव से राजस्थान सहित कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पडऩे वाली है।

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं बर्फबारी भी होने के संकेत हैं। इससे भी प्रदेश में सर्दी की स्थिति और भी ज्यादा तीव्र हो सकती है। 
अभी प्रदेश के माउंट आबू और शेखावाटी इलाकों में सर्दी तेजी का कहर लोगों का झेलना पड़ रहा है।  यहां पर सुबह और शाम में सर्द हवाएं चलने से ठंड का प्रकोप और भी बढ़ता जा रहा है।  कई इलाकों में क्षेत्रों में तापमान जमाव बिंदु पर जा चुका है। मौसम विभाग की ओर से लोगों को अपने घरों में गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी जा रही है।  

माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री किया गया है रिकॉर्ड
मौसम विभाग के मुताबिक, अभी  प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। रविवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। वहीं  माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। 

इन जिलों में इतना रहा है अधिकतम तापमान
प्रदेश के माउंट आबू में अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री, अजमेर में 25.0 डिग्री, बाड़मेर में 29.8 डिग्री, जैसलमेर में 29.1 डिग्री, जोधपुर में 28.2 डिग्री और जयपुर में 26.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है। वहीं  सीकर में 26.0 डिग्री, कोटा में 25.1 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 26.8 डिग्री, बीकानेर में 27.6 डिग्री, चूरू में 26.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 28.2 डिग्री अधिकतम तापमान मौसम विभाग ने रिकॉर्ड किया है। 

PC:  jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.