- SHARE
-
PC: zeenews.india
जयपुर। राजस्थान इन दिनों मौसम में बदलाव के दौर से गुजर रहा है। प्रदेश में तापमान में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी कारण लोगों को कभी गर्मी तो कभी सर्दी का एहसास हो रहा है। इन दिनों बाड़मेर में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
PC: patrika
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस सिरोही में रिकॉर्ड हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक,आगामी दिनों में राजस्थान का मौसम मुख्यत: शुष्क रह सकता है। इसी के तहत आज भी प्रदेश में मुख्यत मौसम साफ रह सकता है। रात के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। कुछ जिलों में सर्दी का प्रभाव बढ़ सकता है। नवंबर की शुरुआत के साथ ही लोगों को दिन में भी ठंड का अहसास होना शुरू हो सकता है।
PC: patrika
जयपुर में इतना रहा है तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को अजमेर में 37.1 डिग्री, भीलवाड़ा में 36.4 डिग्री, अलवर में 35.5 डिग्री और राजधानी जयपुर में 36.3 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है। वहीं पिलानी में 38.8 डिग्री, सीकर में 36.0 डिग्री, कोटा में 36.6 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 36.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग ने बाड़मेर में 39.4 डिग्री, जैसलमेर में 39.4, जोधपुर में 38.1 डिग्री, बीकानेर में 39.3 डिग्री, चूरू में 39.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 38.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया था।
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें