- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से मौसम में बदलाव आया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से यहां पर कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने का मौसम विभाग की ओर से अनुमान लगाया है।
इसी के तहत आज प्रदेश के कई संभागों में बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने अनुसार, सोमवार को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जना के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं प्रदेश के जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अचानक तेज हवाओं का दौर देखने को मिल सकता है।
बारिश की गतिविधियां मंगलवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में जारी रहने की उम्मीद है। मौसम में आए इस बदलाव के कारण प्रदेश के तापमान में गिरावट भी आई है। लोगों को अब ठंडक का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग की ओर से आज बीकानेर, जोधपुर, पाली, नागौर, सीकर, चूरू, झुंझुनंू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
PC: popularmechanics