- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कई जिलों मेें इन दिनों लोगों को कड़ाके की ठंड का कहर झेलना पड़ रहा है। प्रदेश में पड़ रही ठंड के कारण लोगों की दिनचर्चा ही बदल गई है। प्रदेश के कई शहरों में पारा जीरो डिग्री के आसपास चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, सीकर के फतेहपुर में तो गत 4 दिनों से पारा माइनस में चल रहा है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश क मौसम को लेकर फिर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। विभाग के अनुसार, प्रदेश में अभी शीतलहर का ये दौर कुछ दिन और जारी रहने वाला है।
जयपुर मौसम केंद्र की ओर से मंगलवार के लिए प्रदेश के 7 जिलों में अति शीतलहर और शीतलहर की चेतावनी जारी की है। विभाग ने सीकर में अति शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश के अलवर, भीलवाड़ा, चूरू, झुंझनू, हनुमानगढ़ और नागौर में शीतलहर की चेतवानी मौसम विभाग ने जारी की है।
अभी 2 डिग्री तक गिर सकता है तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के शेखावाटी क्षेत्र में लोगों को शीतलहर का सबसे ज्यादा प्रभाव झेलना पड़ रहा है। फतेहपुर में पारा माइनस 0.4 रिकॉर्ड किया गया है। यहां तापमान में अभी 2 डिग्री तक की गिरावट और आ सकती है। मौसम विभाग की ओर से इस सप्ताह प्रदेश में वर्षा का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है।
बाड़मेर में अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री हुआ रिकॉर्ड
राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग की ओर से गत 24 घंटों में प्रदेश के बाड़मेर में अधिकतम तापमान 28.6 और फतेहपुर में निम्नतम न्यूनतम तापमान माइनस 0.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें