- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का प्रभाव राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है। यहां के कई जिलों मेें कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में तापमान जमाव बिंदु तक पहुंच गया है।
यहां पर कार पर गिरी ओस बर्फ बन गई है। मौसम विभाग ने आज के लिए प्रदेश के 17 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में शीतलहर चलने और टेम्परेचर गिरने से सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। राजधानी जयपुर में भी लोगों को कड़ाके ठंड का कहर झेलना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के तीन शहरों को छोडक़र शेष सभी जगहों पर न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में रिकॉर्ड किया है।
राजस्थान में आप भी कई जिलों के तापमान में भारी गिरावट आने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से आगामी हफ्ते से कड़ाके की ठंड को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। प्रदेश के कई शहरों में शीतलहर भी चलने की संभावना है। अब पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में चुका है। इनमें माउंट आबू, सिरोही, हनुमानगढ़ और शेखावाटी क्षेत्र के साथ प्रदेश के रेगिस्तानी जिले भी शामिल हैं।
माउंट आबू में मनाली जैसा हो चुका है मौसम
सिरोही के माउंट आबू में तो मौसम मनाली जैसा हो चुका है। पर्यटकों के लिए घूमने के हिसा से मौसम शानदार हो चुका है। मौसम विभाग की ओर से इस सीजन में रिकॉर्ड सर्दी पडऩे का अलर्ट जारी किया है। लोगों को अभी से ठंड के बचान के उपाय कर लेने चाहिए।
PC: zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें