- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में दिसंबर माह में बड़ा बदलाव आने वाला है। लोगों को इस माह में कड़ाके की सर्दी का कहर झेलने के लिए तैयार हो जाना चाहिए। मौसम विभाग की ओर से इस संबंध में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में दिसंबर के पहले सप्ताह से ही मौसम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिलेगा। हिमालय पर नया तूफान सक्रिय होता नजर आ रहा है। इसी के प्रभाव से बारिश और बर्फबारी होगी। इस प्रभाव राजस्थान में भी पड़ेगा। इससे प्रदशे में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
वैसे प्रदेश तापमान में गिरावट का दौर जारी है। इससे ठंड भी बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अजमेर में 3.1 डिग्री और बाड़मेर में पारा 3.4 डिग्री तक तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। गत 24 घंटो के दौरान सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 32.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। वहीं न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस सिरोही में रिकॉर्ड हुआ है।
दो से तीन दिनों तक तापमान में विशेष परिवर्तन होने की उम्मीद नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दो से तीन दिनों तक प्रदेश में तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की उम्मीद नहीं है। प्रदेश में 3 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। प्रदेश के उत्तरी भागों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा दिखाई दे सकता है।
यहां पर 6.8 डिग्री तक पहुंचा तापमान
आपको बता दें कि राजधानी जयपुर में जयपुर में न्यूनतम तापमान 14.4 रिकॉर्ड किया गया। वहीं प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा 6.8 डिग्री तक दर्ज किया गया। अजमेर में न्यूनतम तापमान 10.2, भीलवाड़ा में 10.9, अलवर में 11.6, सीकर में 11.5, कोटा में 13.4, और बाड़मेर में 16.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें