- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। आज भीषण गर्मी से झुलस रहे लोगों के लिए राहत की बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग की ओर से आज के लिए राहत भरा अलर्ट जारी किया है।
आज प्रदेश के छह जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आज टोंक, चूरू, सीकर, बूंदी, बारां और कोटा में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। इस दौरान इन जिलों में 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की उम्मीद है।
वहीं प्रदेश के कई जिलों में तापमान बढऩे की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कई जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच चुका है। आगामी दो दिनों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक इजाफा होने की उम्मीद है। मौसम विभाग की ओर से जोधपुर और बीकानेर क्षेत्र के ज्यादातर क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।
PC: thestatesman
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें