- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अभी भी लोगों को बारिश के कहर से राहत नहीं मिल रही है। प्रदेश के कई जिलों में अभी बारिश का दौर बना हुआ है। रविवार को भी कई जिलों में तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी प्रदेश के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलेगी। हालंाकि 10 सितंबर के बाद कुछ जगहों पर बारिश से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
PC: aajtak
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, सोमवार को 12 जिलों मेें झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया किया गया है।
PC: aajtak
पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़ और सवाई माधोपुर में जिले में तेज मेघगर्जन के साथ झमाझम बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से इसे देखते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की भी अपील की है।
मौसम विभाग ने लोगों से की ये अपील
मानसून सक्रिय होने से पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में दो दिन तक भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके चलते नदी-नाले, तालाब, सडक़ें, अंडरपास आदि जगहों पर जलभराव की समस्य उत्पन्न लोगों को झेलनी पड़ सकती है। मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश के दौरान लोगों से जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलने की अपील दी गई है।
विभाग की ओर से बारिश और आंधी-तूफान का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी जार किया गया है। वहीं विभाग ने मेघगर्जन के समय किसी सुरक्षित स्थान की शरण लेने और पेड़ों के नीचे नहीं रुकने की सलाह दी गई है।
PC: prabhatkhabar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें