Rajasthan weather update: आज से मौसम में आएगा बड़ा बदलाव, कड़ाके की सर्दी के बीच होगी बारिश, इन जिलों में चलेगी शीतलहर

Hanuman | Monday, 23 Dec 2024 07:48:51 AM
Rajasthan weather update: There will be a big change in the weather from today, it will rain amidst severe cold, cold wave will prevail in these districts

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में आज बड़ा बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग की ओर से आज कड़ाके की सर्दी के बीच प्रदेश कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आज और कल बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभागों के कई जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने व आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं  एक और पश्चिमी विक्षोभ 26-27 दिसंबर के दौरान कोटा जयपुर, अजमेर भरतपुर उदयपुर संभागों व शेखावाटी क्षेत्र में सक्रिय हो सकता है। इसके प्रभाव प्रदेश के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। 

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के दौसा, अलवर, बारा, भरतपुर, बंदी, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी कर दिया है।  मौसम विभाग के अनुसार, रविवार प्रदेश में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा।  अधिकतम तापमान बाड़मेर व जालौर में 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। वहीं न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस करौली में रिकॉर्ड किया किया गया है। 

प्रदेश के प्रमुख जिलों में इतना रहा न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को अजमेर में 8.6 डिग्री, अलवर में 6.6 में डिग्री, जयपुर में 12.4 डिग्री, सीकर में 10.5 डिग्री और कोटा में 8.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं चित्तौडग़ढ़ में 9.2 डिग्री, बाड़मेर में 10.8 डिग्री, जैसलमेर में 13.4 डिग्री, जोधपुर में 11.4 डिग्री, बीकानेर में 10.3 डिग्री, चूरू में 6.6 डिग्री, श्री गंगानगर में 7.0 डिग्री और माउंट आबू में 7.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मौसम विभाग ने रिकॉर्ड किया है। 

PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.