- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में एक बार फिर से बड़ा बदलाव आया है। राजधानी जयपुर में गुरुवार को बारिश हुई। यहां पर शाम को तेज बारिश होने से मौसम में भी ठंडक आई है। बारिश के कारण कई जिलों में तापमान में भी गिरावट आई है।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के मौसम में ये बड़ा बदलाव आया है। इसी कारण अब मौसम विभाग की ओर से 14 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश में ओलावृष्टि भी हो सकती है।
मौसम विभाग की ओर से राजधानी जयपर के साथ ही दौसा, अजमेर, टोंक, बारां, कोटा, बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा, पाली, सिरोही, जालोर, चित्तौडग़ढ़ और राजसमंद में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने टोंक जिले में ओले गिरने का भी अलर्ट जारी किया है।
इन संभागों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आज पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की उम्मी है।
इन जिलों के लिए जारी हुआ है येलो अलर्ट
विभाग की ओर से प्रदेश के चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, झालावाड, बांसवाड़ा, बारां, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर में मेघगर्जन व वज्रपात होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज जयपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं।
पिछले एक दिन में प्रदेश में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई है। हालांकि जालौर जिले के लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।
PC: popularmechanics
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें