- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के तापमान में इन दिनों लगातार उतार-चढ़ाव नजर आया है। कई जिलों में तापमान बढ़ा है तो कई में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि इस सीजन में प्रदेश मे कड़ाके की सर्दी पडऩे के संकेत मिलने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आगामी 4 दिनों तक तापमान कोई खास बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। हालांकि, आगामी दिनों में प्रदेश के कुछ शहरों में उत्तर से चलने वाली ठंडी हवाओं का प्रभाव देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 30.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस सीकर में रिकॉर्ड किया गया है।
जयपुर में सोमवार को इतना रहा अधिकतम तापमान
राजस्थान के अन्य जिलों की बात करें तो सोमवार को राजधानी जयपुर में 27.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं अजमेर में 27.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 25.3 में डिग्री, सीकर में 27.3 डिग्री, कोटा में 27.1 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 28.6 डिग्री और बाड़मेर में 30.7 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के जैसलमेर जिले में 30.1 डिग्री, जोधपुर में 29.3 डिग्री, बीकानेर में 28.4 डिग्री, चूरू में 27.8 डिग्री, श्री गंगानगर में 27.7 डिग्री और माउंट आबू में 22.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
कश्मीर में शुरू हुआ बर्फबारी का दौर शुरू
मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कश्मीर में बर्फबारी का दौर शुरू होने से जल्द ही राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का कहर लोगों को झेलना पड़ेगा। लोगों को अभी से सर्दी के बचने के उपाय कर लेने चाहिए।
PC: prokerala
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें