- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चार दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। इस प्रकार का अपडेट मौसम विभाग की ओर से दिया गया है। प्रदेश के लोगों को इस दौरान बारिश से रहात मिलेगी। हालांकि मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई संभागों में इस दौरान घना कोहरा छाने का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज से 20 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। विभाग की ओर से जयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन घना कोहरा दर्ज होने का अलर्ट जारी किया है। इस कारण प्रदेश में आगामी दो दिन कहीं-कहीं अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री नीचे दर्ज रिकॉर्ड किया जा सकता है। प्रदेश के लोगों को इस दौरान ठंड का कहर झेलना पड़ेगा।
अगाामी 3-4 दिनों इसके बाद फिर से सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
हालांकि प्रदेश के मौसम में फिर से बड़ा बदलाव आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अगाामी 3-4 दिनों इसके बाद एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव सेे 21- 22 जनवरी को जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर वर्षा होने की संभावना है।
नागौर में रिकॉर्ड किया गया 3.7 डिग्री न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को सर्वाधिक तापमान बाड़मेर और जालौर में 24.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान नागौर में 3.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, गुुरुवार को नागौर में 3.7, फतेहपुर में 5.4, अलवर में 5.8, सिरोही में 6.1, अजमेर में 6.2 डिग्री, जैसलमेर में 6.7, सीकर में 6.7 और जयपुर में 10.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।
PC: zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें