Rajasthan weather update: मौसम विभाग ने अब दे दी है ये चेतावनी, इन जिलों में है घने से अधिक घना कोहरा छाने की संभावना

Hanuman | Friday, 15 Nov 2024 07:31:10 AM
Rajasthan weather update: The Meteorological Department has now issued this warning, there is a possibility of dense fog in these districts

इंटरनेट डेस्क। देश के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर अब राजस्थान में भी देखने को मिला है। इसके कारण प्रदेश में ठंड का प्रभाव बढ़ गया है। इसी कारण गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों के तापमान में अच्छी खासी गिरावट आई है। प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को अति घना कोहरा देखने को मिला है। इन जिलों में बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ शामिल है।

मौसम विभाग की ओर से अब प्रदेश के मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, आगामी तीन से चार दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान प्रदेश के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरु आदि जिलों में घने से अधिक घना कोहरा छाए रहने आशंका है। 

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, रविवार से मौसम में बड़ा बदलाव आ सकता है। रविवार से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट हो सकती है। इसके साथ ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड का प्रवेश भी हो जाएगा।  गत घंटे में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर और न्यूनतम तापमान सिरोही के माउंट आबू में रिकॉर्ड हुआ है। 

प्रदेश में एक नया मौसम तंत्र बनने की है उम्मीद 
पश्चिम राजस्थान में कई जगह पर घना कोहरा देखने को मिल रहा है। विभाग के अनुसार, इस माह के आखिरी सप्ताह और दिसंबर महीने की शुरुआत से ही प्रदेश में एक नया मौसम तंत्र बनने की उम्मीद है। इसी कारण प्रदेश में  सर्दी का कहर बढ़ सकता है। राजस्थान में इस बार रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पडऩे की आशंका मौसम विभाग की ओर जताई गई है।

PC:patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.