Rajasthan weather update: तापमान में आएगी गिरावट, बढ़ेगा सर्दी का प्रभाव

Hanuman | Monday, 28 Oct 2024 08:49:02 AM
Rajasthan weather update: Temperature will fall, effect of cold will increase

जयपुर। मानसून की विदाई के साथ ही राजस्थान में सुबह-शाम ठंडी हवाएं सर्दी का एहसास कराने लगी है। प्रदेश में इन दिनों तापमान में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अब प्रदेश का न्यूनतम पारा 15 डिग्री तक पहुंच जाता है। इसी कारण लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है। हालांकि बाड़मेर में 40.5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंचा गया है। इस कारण यहां के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा है। वहीं रविवार को न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस सीकर में रिकॉर्ड किया गया है। 

राजधानी जयपुर में भी अब धीरे-धीरे ठंड का प्रभाव बढ़ रहा है।  सुबह और देर रात को ठंडी हवाएं चलने से रात के तापमान में तेजी से गिरावट भी देखने को मिली है। गुलाबी नगर में रविवार को अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 22.4 रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दिनों में जयपुर शहर के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती । मौसम मुख्यत: साफ रह सकता है।

प्रदेश के इन जिलों में रहा है इतना तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को अजमेर में 35.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 36.0 डिग्री और अलवर में 35.0 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं राजधानी जयपुर में 35.0 डिग्री, पिलानी में 36.9 डिग्री, सीकर में 35.5 डिग्री, कोटा में 36.0 डिग्री और  चित्तौडग़ढ़ में 36.0 डिग्री तापमान रहा है। बाड़मेर में 40.5 डिग्री, जैसलमेर में 39.6, जोधपुर में 39.1 डिग्री, बीकानेर में 40.0 डिग्री, चूरू में 37.5 डिग्री श्री गंगानगर में 37.7 डिग्री और  माउंट आबू में 29.4 डिग्री सेल्सियस तापमान मौसम विभाग की ओर से रिकॉर्ड हुआ है।

PC:  patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.