- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दीपावली के त्योहार के बाद राजस्थान में ठंड का प्रभाव बढ़ता नजर आ रहा है। हालांकि प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। दिन में तेज धूप के बाद शाम ढलते ही लोगों को ठंड लगने लगी है। हाल के दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। इससे अभी से प्रदेश में आगामी दिनों में तेज ठंड पडऩे के संकेत मिलने लगे हैं। जल्दी ही प्रदेश में लोगोंं को तेज सर्दी का कहर झेलना पड़ सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, गत एक दिन में प्रदेश में मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहा। बाड़मेर और टोंक के वनस्थली में सर्वाधिक अधिकतम 38.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है। सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।
गौरतलब है कि राजस्थान में इस बार गर्मी और बारिश की तरह ही लोगों को सर्दी का भी कहर झेलना पड़ सकता है। इसी महीने से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें