Rajasthan weather update: प्रदेश में कहर ढा रही है भीषण गर्मी, इस दिन से हो सकती है राहत की बारिश

Hanuman | Tuesday, 08 Apr 2025 08:19:35 AM
Rajasthan weather update: Severe heat is wreaking havoc in the state, rain may bring relief from thi

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में गर्मी अप्रैल में ही प्रदेश के लोगों पर कहर बरपाने लगी है। अप्रैल माह में ही रिकॉर्ड टूट रहे हैं। अभी तो मई-जून आने बाकी है। अभी से ही प्रदेश में आगामी समय में भीषण गर्मी पडऩे के संकेत मिलने लगे हैं। हालांकि 10 और 11 को प्रदेश में बारिश हो सकती है। 

अप्रैल के पहले सप्ताह में गर्मी पूरे राजस्थान में लू का कहर बरपा रही है। पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में तो पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग के अनुसार,  पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में गर्मी से रिकॉर्ड टूटते नजर आ रहे हैं। सोमवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से 6.8 डिग्री ज्यादा है। प्रदेश के अधिकतर भागों में अधिकतम तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।

हालांकि हनुमानगढ़ के सांगरिया में न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है। हीटवेव व उष्णरात्रि का सर्वाधिक असर आज और कल बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा व जयपुर संभाग के अधिकांश क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर कोटा संभाग में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव का अलर्ट मौसम विभाग की ओर जारी किया गया है। 

इन जिलों में इतना रिकॉर्ड किया गया है अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की ओर से राजधानी जयपुर में 40.7 डिग्री, सीकर में 39.5 डिग्री, कोटा में 42.4 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 43.2 डिग्री, बाड़मेर में 45.6 डिग्री, अजमेर में 40.8 डिग्री, अलवर में 39.4 डिग्री, जैसलमेर में 45.0 डिग्री, जोधपुर में 43.0 डिग्री, बीकानेर मे ं43.3 डिग्री, चूरू में 42.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 41.7 डिग्री और माउंट आबू में 20 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। 

PC: hindi.webdunia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.