Rajasthan weather update: प्रदेश में पड़ने लगी है भीषण गर्मी, चार-पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम

Hanuman | Wednesday, 16 Apr 2025 07:51:34 AM
Rajasthan weather update: Severe heat has started in the state, the weather will remain like this for four-five days

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। गर्मी से प्रदेश के लोगों का हाल बेहाल हो गया है। प्रदेश के बाड़मेर जिले में तो पारा 45 डिग्री के पार जा चुका है। यहां पर अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 6.5 डिग्री अधिक है।

वहीं, फलोदी में दिन का तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। मौसम विभाग की ओर से  पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में कल तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अलर्ट जारी किया किया गया है। मौसम विभाग की ओर से हीटवेव की स्थिति को देखते हुए इन क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी चार से पांच दिन राज्य में मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा। प्रदेश के तापमान में 3 से 4 डिग्री का इजाफा हो सकता है।  मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को प्रदेश मेें मौसम शुष्क रहा।  जोधपुर संभाग में उष्ण लहर और बीकानेर संभाग में गर्म रात्रि रिकॉर्ड हुई है। 

राजस्थान के प्रमुख जिलों में इतना रिकॉर्ड किया गया है अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी जयपुर में मंगलवार को 37.6 डिग्री सेल्सियस तामपान रिकॉर्ड किया किया गया। वहीं जैसलमेर में 44 डिग्री, जोधपुर में 42.1 डिग्री, बीकानेर में 41.7 डिग्री, जालौर में 41.6 डिग्री, चूरू में 41.4 डिग्री, कोटा और डबोक (उदयपुर) में 40.2 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। राजस्थान में मंगलवार को जैसलमेर में 45 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 43.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया किया गया है। लोगों से भीषण गर्मी से बचने की अपील की गई है। 

PC: indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.