Rajasthan weather update: झुलसा प्रदेश, चूरू में 50.5 डिग्री पहुुंचा तापमान, इस दिन हो सकती है राहत की बारिश

Hanuman | Wednesday, 29 May 2024 08:27:41 AM
Rajasthan weather update: Scorched state, Churu temperature reached 50.5 degrees, rain may bring relief on this day

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अंगारे बरसने का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में रिकॉर्ड गर्मी पड़ रही है। प्रदेश के चूरू जिले में तो मंगलवार को 50.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है।

वहीं पिलानी में अधिकतम तापमान 49 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो यहां पर अब तक का सर्वाधिक है। इससे पहले यहां पर 2 मई 1999 को पिलानी में सबसे अधिक तापमान 48.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था। मौसम विभाग के अनुसार, अभी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। प्रदेश के  27 जिलों भीषण गर्मी का अलर्ट जारी हुआ है।  

मौसम विभाग की ओर से बीस जिलों दौसा, धौलपुर, अलवर, बारां, भरतपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर और गंगानगर में लू चलने का रेड अलर्ट जारी हुआ है। वहीं विभाग की ओर से राजधानी जयपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक और पाली में ऑरेंज और अजमेर और चित्तौडग़ढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 जून से प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। 

PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.