- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में एक बार फिर से बदलाव आया है। नए साल से पहले कड़ाके की ठंड के बीच शुरू हुई बारिश से लोगों पर सर्दी का कहर टूट पड़ा है। बारिश के कारण कोहरे और ठंड का प्रभाव राजस्थान में बढ़ गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, गत रात चूरू के तारानगर में सर्वाधिक 10 मिमी बारिश हुई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर कोहरा देखने को मिला है। न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस अलवर में रिकॉर्ड हुआ है। इस माह के अंत में एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा। इससे कोहरे और ठिठुरन में वृद्धि होगी। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गा है। सर्दी के सीजन का पहला पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के मौसम में ये बदलाव आया है।
इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से हनुमानगढ़, चूरू, जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, बांसवाड़ा, नागौर में 26 दिसंबर को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अलर्ट जारी किया गया है। आगामी दिनों में राजस्थान के कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ही ओले भी गिर सकते हैं।
फतेहपुर क्षेत्र में लगातार गिर रहा है तापमान
प्रदेश के सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में तापमान लगातार गिरावट आई है। यहां पर देर रात हल्की बूंदाबांदी ने ठंड में इजाफा किया है। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। सर्दी बढऩे से यहां पर जनजीवन भी प्रभावित हो गया है। बुधवार को यहां बारिश की संभावना और प्रबल है।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें