- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भारी बारिश का कहर अभी भी जारी है। इसी कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण कई जर्जर मकान भी गिर चुके हैं। राजधानी के चांदपोल इलाके भी में एक मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। देर रात जयपुर में तेज बारिश हुई है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, प्रदेश के लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
इस संभागों के लिए जारी हुआ है ऑरेंज अलर्ट
विभाग की ओर से आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही और उदयपुर में बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जालौर में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट विभाग ने जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, अभी दो-तीन दिन प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर बना डीप डिप्रेशन के आगामी 2-3 दिनों में दक्षिणी राजस्थान और उसके आसपास के गुजरात क्षेत्र से होते हुए कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र की ओर बढऩे की उम्मीद है। इसी कारण प्रदेश के उदयपुर, जोधपुर संभाग के दक्षिणी इलाकों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाए चल सकती हैं। चार दिन बने नए परिसंचरण से प्रदेश में बारिश का दौर बना हुआ है।
कल राजस्थान के इन क्षेत्रों में हो सकती है बारिश
बुधवार को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है। वहीं आगामी दो दिन प्रदेश के भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें