- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान के लोगों को अभी बारिश से किसी भी प्रकार की राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग की ओर से आज के लिए भी प्रदेश के बहुत से जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
PC:zeenews.india
आज प्रदेश के चित्तौडग़ढ़, राजसमंद, सिरोही, डूंगरपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा, कोटा, भीलवाड़ा जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है। विभाग की ओर से इस जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
PC: aajtak
जयपुर सहित इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया है येलो अलर्ट
वहीं मौसम विभाग की ओर से राजधानी जयपुर के साथ ही कई जिलों में कहीं-कही मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग ने आज जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सिरोही, अजमेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, पाली बाडमेर हनुमानगढ़, बारां,, बूंदी, प्रतापगढ़ झालावाड़ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
राजधानी जयपुर में दो दिन हुई है पांच इंच बारिश
राजस्थान में इस बार मानसून का ज्यादा ही प्रभाव देखने को मिल रहा है। इसके प्रभाव से जयपुर सहित कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। विभाग के अनुसार, राजधानी में रविवार शाम से लेकर सोमवार तक 120 एमएम से ज्यादा यानी करीब पांच इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसी कारण जयपुर में अभी लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली हुई है। यहां पर अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है।
PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें