Rajasthan weather update: लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, 14 जिलों में बारिश का जारी हुआ अलर्ट

Hanuman | Thursday, 10 Apr 2025 07:22:19 AM
Rajasthan weather update: People will get relief from heat, rain alert issued in 14 districts

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान मेें लोगों को गर्मी का कहर झेलना पड़ रहा है। गर्मी का कहर झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। खबर ये है कि आज से दो दिनों तक प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया गया है। इससे लोगों को गर्म से राहत मिलेगी। 

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते राजधानी जयपुर के साथ ही अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, नागौर और गंगानगर आदि जिलों में बारिश हो सकती है।  बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। 

बाड़मेर रहा देश का सबसे गर्म शहर रहा, 46.4 डिग्री सेल्सियस तापमान हुआ रिकॉर्ड 
मौसम विभाग के अनुसार, गत 24 घंटों में बाड़मेर देश का सबसे गर्म शहर रहा। यहां पर 46.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है। प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन और रात दोनों समय हीट वेव ने लोगों पर कहर ढाया है। विभाग की ओर से गर्मी के इस प्रकोप से बचने के लिए लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। 

इन शहरों में 44 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंचा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 से 8 डिग्री तक अधिक पहुुंच चुका है। प्रदेश के जैसलमेर, बाड़मेर, चित्तौडग़ढ़, कोटा, चूरू और बीकानेर जैसे शहरों में तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच जा चुका है। लोगों को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। 

PC: libertyspecialtymarketslatam
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.