Rajasthan weather update: इन जिलों के लिए अब जारी हुआ है ऑरेंज अलर्ट, इस दिन से गर्मी से मिलेगी राहत

Hanuman | Friday, 18 Apr 2025 07:29:44 AM
Rajasthan weather update: Orange alert has now been issued for these districts, relief from heat will be available from this days

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों लोगों को भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ रहा है। तेज गर्मी के कारण लोगों का दिन के समय घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। प्रदेश में दिन और रात के तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। 

अब मौसम विभाग की ओर से कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, आज पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली और जालौर सहित आसपास के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। इन जिलों में धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलने का अलर्ट विभाग की ओर से जारी किया यगा है। वहीं पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़ में लू चलने का अलर्ट भी मौसम विभाग की ओर से जारी हुआ है। 

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में आगामी 24 घंटों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने के संकेत दिए हैं। हालांकि विभाग की ओर से  20 अप्रैल से भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई गई है। आज और कल पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं/धूल भरी आंधी चलने का अलर्ट विभाग की ओर से जारी हुआ है। इसके प्रभाव से प्रदेश में तापमान में गिरावट आ सकती है। 

इन जिलों में रिकॉर्ड हुआ है अधिकतम तापमान
मौसम विभाग ने गुरुवार को बीकानेर के अलावा दिन का अधिकतम तापमान बाड़मेर में 45 डिग्री रिकॉर्ड किया है। वहीं जैसलमेर और फलोदी में 44.8 डिग्री, चूरू, चित्तौडग़ढ़ और पिलानी में 44.1 डिग्री, लूणकरणसर में 43.4 डिग्री और श्रीगंगानगर में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान मौसम विभाग ने रिकॉर्ड किया है। 

PC: navjivanindia

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.