- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों मानसूनी बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। अब पूर्वी राजस्थान के जिलों में मानसून का प्रभाव देखने को मिलेगा। मानसून बारिश के कारण तापमान में आई अच्छी खासी गिरावट के कारण प्रदेश में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। कोटा, उदयपुर संभाग से मानसून आगे बढ़ते हुए मानसून अब राजधानी जयपुर तक पहुंच गया है।
प्रदेश के इन जिलों के लिए जारी हुआ है ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की ओर से आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने आज के लिए राजधानी जयपुर के साथ ही दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, कोटा, जैसलमेर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बारां आदि जिलों में तेज मेघगर्जन के साथ वज्रपात और झमाझम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आकाशीय बिजली और तेज अंधड़ का भी लोगों को सामना करना पड़ सकता है।
इन जिलों के लिए जारी हुआ बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से आज के लिए दस जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, आज येलो अलर्ट के तहत झुंझुनू, अलवर, अजमेर, नागौर, जोधपुर, झालावाड़, सीकर, बूंदी, पाली आदि जगहों पर मौसम विभाग ने आंधी-तूफान के साथ मेघगर्जन और बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मानसून पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान के भागों में दस्तक दे चुका है। इसका प्रभाव देखन को भी मिल रहा है। जयपुर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।
PC: patrika, amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें