Rajasthan Weather Update: अब जारी हो चुका है बारिश को लेकर ये अलर्ट, मौसम में आएगा बदलाव

Hanuman | Tuesday, 17 Sep 2024 07:21:49 AM
Rajasthan Weather Update: Now this alert has been issued regarding rain, there will be a change in the weather

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आज से एक बार फिर से मानसून की सक्रियता बढऩे की संभावना है। विदाई से पहले एक बार फिर से मानसून राजस्थान को भिगोना चाहता है। मौसम विभाग की ओर से आज से आगामी चार दिनों के लिए मौसम को लेकर अपडेट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में एक बार फिर से आज से मौसम में बदलाव आएगा।

विभाग ने मंगलवार को पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, कमजोर डिप्रेशन की वजह से पूर्वी राजस्थान में 18-19 सितंबर को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में इजाफा हो सकता है। 

कल इन संभागों में हो सकती भारी बारिश
विभाग के अनुसार, बुधवार को भरतपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं कोटा, उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश लोगों को देखने को मिल सकती है। 20 सितंबर को भी कुछ इसी प्रकार का मौसम प्रदेश में रहने की संभावना है।

पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल व झारखंड के ऊपर एक गहरा डीप डिप्रेशन बनने के कारण इसके पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ाने तथा कमजोर डिप्रेशन बनने की उम्मीद है। इसी कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव आ सकता है।  मौसम विभाग के अनुसार  पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। 18-19 सितंबर को शेखावटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में हल्की मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। 

PC:  livehindustan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.