Rajasthan Weather Update: अब दो दिन इतना बढ़ सकता है प्रदेश में तापमान, इसके बाद आएगा ये बदलाव

Hanuman | Tuesday, 18 Mar 2025 07:47:11 AM
Rajasthan Weather Update: Now the temperature in the state can increase this much in two days, after this this change will come

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अभी लोगोंं को सर्दी से पूरी तरह से राहत नहीं मिली है। राजधानी जयपुर में आज सुबह भी लोगों का ठंड का अहसास हो रहा है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव आने लगा है। इसी के तहत तापमान में एक बार फिर इजाफा होने लगा है।

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 48 घंटों में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा होने की संभावना है। हालांकि इसके बाद फिर से प्रदेश में मौसम बदलेगा। मौसम विभाग की ओर से 20 मार्च से एक बार फिर मौसम में बदलाव आने का अलर्ट जारी किया किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 20 मार्च को एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इससे कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इससे तापमान में फिर गिरावट आने से प्रदेश में सर्दी का प्रभाव बढ़ेगा। 

बीकानेर में हुई सर्वाधिक बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिली है। सर्वाधिक बारिश बीकानेर में 5.2 मिमी रिकॉर्ड हुई है। सोमवार को सबसे अधिक तापमान चित्तौडग़ढ़ और डूंगरपुर में 35.3 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान फतेहपुर में 11.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। 

जयपुर में इतना रिकॉर्ड हुआ न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी जयपुर में 19.4 डिग्री, अजमेर में 18.7 डिग्री, अलवर में 15.2 डिग्री, सीकर में 13.7 डिग्री, कोटा में 18.6 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 15.2 डिग्री, बाड़मेर 19.2 डिग्री, जैसलमेर में 15.1 डिग्री, जोधपुर में 18.0 डिग्री और बीकानेर में 15.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। 

PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.