- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। लोगों को कभी कड़ाके की ठंड का कहर झेलना पड़ रहा है तो कभी गर्मी का एहसास हो रहा है। बुधवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबादी हुई। वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। बाड़मेर में तो तापमान अभी से ही 34.4 डिग्री पहुंच गया है। वहीं न्यूनतम तापमान लूणकरणसर में 5.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण गत दो दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री वृद्धि दर्ज की गई है। आज पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि प्रदेश के लोगों को अभी सर्दी से राहत मिलने की संभावना कम ही है। 31 जनवरी को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी हो सकती है। इसका प्रभाव आगामी दिनों में प्रदेश के मौसम पर भी होने की संभावना है।
इस संभागों में होगी बारिश
मौसम विभाग की ओर से एक फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कुछ भागों में एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ 2 से 4 फरवरी के दौरान सक्रिय हो सकता है। इसके प्रभाव से आगामी दिनों में राजधानी जयपुर के साथ ही उदयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में अधिकतक तामपान 25 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है। इससे प्रदेश में ठंड का प्रभाव कम हुआ है।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें