- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान में लोगों को अभी कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। उत्तरी हवाएं चलने से प्रदेश में ठिठुरन बढ़ रही है। माउंट आबू में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
लोगों को सुबह-शाम सर्दी के तेवर देखने को मिल रहे हैं। हालांकि दिन में भी धूप का असर फीका रहने से ठंड का प्रभाव लोगों को झेलना पड़ रहा है। रात को जमकर ओस पड़ रही है। इसी कारण वाहनों की छतों, सोलर प्लेटों, पेड़ पौधों के पतों, खेतों के किनारे घास पर हल्की बर्फ की परत जमी नजर आ रही है।
मौसम विभाग के मुकाबिक, 11 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। इस कारण शुष्क मौसम की वजह से सर्दी का प्रभाव बढ़ेगा। हवाएं चलने के कारण तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी। इसी कारण आपको अभी से तेज ठंड का सामना करना के लिए तैयारी कर लेनी चाहिए।
PC: patrika