- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आज मौसम में बड़ा बदलाव आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आज से एक पश्चिमी विक्षोभ कोटा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभागों व शेखावाटी क्षेत्र में सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा एवं कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, 2 दिनों में कहीं-कहीं पर घना कोहरा रहने की संभावना भी है।
मौसम विभाग की ओर से आज के लिए प्रदेश के 17 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इस जिलों में राजधानी जयपुर के साथ ही अजमेर, अलवर, बारा, भरतपुर बंदी, दौसा, चित्तौडग़ढ़, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और नागौर शामिल है।
प्रदेश में शीतलहर और कड़ाके की ठंड का दौर अभी बरकरार है। बुधवार सुबह भी प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड के साथ ही घने कोहरे ने भी दस्तक दी है। कोहरे के कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा। पूर्वी राजस्थान में बहुत हल्की बारिश देखने को मिली। बुधवार को डूंगरपुर में अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस चूरू, गंगानगर व पिलानी में रिकॉर्ड हुआ है।
प्रमुख जिलों में इतना रहा न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को जयपुर में 13.0 डिग्री, अजमेर में 11.8 डिग्री, अलवर में 9.6 में डिग्री, सीकर में 7.0 डिग्री, कोटा में 14.3 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 11.6 डिग्री और बाड़मेर में 10.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है।
PC: popularmechanics
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें