Rajasthan weather update: यहां पर माइनस 1.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ न्यूनतम तापमान, पांच दिनों के लिए जारी हुआ ये अलर्ट

Hanuman | Monday, 16 Dec 2024 09:28:53 AM
Rajasthan weather update: Minimum temperature recorded here was minus 1.2 degrees, this alert issued for five days

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में गर्मी और बारिश के बाद अब सर्दी का कहर लोगों को झेलना पड़ रहा है। प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। दिसंबर में ही राजस्थान का पारा माइनस में पहुंच गया है। प्रदेश के सीकर जिले में फतेहपुर में बीते 3 दिन से न्यूनतम तापामन माइनस में चल रहा है। गत 24 घंटों में यहां न्यूनतम तापमान माइनस 1.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।

राजस्थान के 14 शहरों में पारा 5 डिग्री या इससे भी नीचे जा चुका है। मौसम विभाग की ओर से आगामी 5 दिन अति शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से सीकर को ऑरेंज श्रेणी में डाला गया है। शीतलहर के साथ मौसम विभाग की ओर से यहां फसलों में पाले लगने की भी चेतावनी जारी की है। 

प्रदेश में बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान फतेहपुर में माइनस 1.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 28.6 डिग्री किया किया गया है। इस दौरान प्रदेश कई इलाकों में अति शीतलहर व शीतलहर का कहर लोगों को झेलना पड़ा है। 

प्रदेश के इन शहरों में पांच डिग्री से कम रहा न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, सीकर में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री, चूरू में 1.6 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 3.4 डिग्री, पिलानी में 2.6 डिग्री, अलवर में 4 डिग्री, भीलवाड़ा में 2.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। वहीं बीकानेर में 4.8 डिग्री, माउंट आबू में 1.2 डिग्री, अंता-बारां में 4.5 डिग्री, संगरिया में 2.6 डिग्री, सिरोही में 2.6 डिग्री तथा करौली में 3.2 डिग्री न्यूनतम तापमान मौसम विभाग ने रिकॉर्ड किया है।  राजधानी जयपुर में भी लोगों को कड़ाके की सर्दी का कहर झेलना पड़ रहा है।

PC: hindi.news18
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.