- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इन दिनों राजस्थान में आग के अंगारे बरस रहे हैं। नौतपा के दूसरे दिन रविवार को भी प्रदेश में लोगों को भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ा है। पश्चिमी राजस्थान के फलौदी में तो पारा 49 डिग्री के पार जा चुका है।
बाड़मेर और जैसलमेर में भी तापमान 48 डिग्री तापमान रविवार को रिकॉर्ड किया गया है। अब भी प्रदेश के लोगों को गर्मी से दो से तीन दिन राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग की ओर से इस प्रकार की संभावना जताई गई है। रविवार को प्रदेश के चार जिले जोधपुर, उदयपुर, पाली और बूंदी में तेज हवाएं के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है।
इसे लोगों को इन जिलों में भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 48 घंटों में बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 1 से 2 डिग्री तक का इजाफा होने की आशंका है। यानी आगामी दिनों में लोगों को गर्मी का कहर ज्यादा झेलना पड़ सकता है।
PC: tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें