- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों लोगों को भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ रहा है। प्रदेश में इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। सोमवार को पिलानी में सर्वाधिक 46.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं बाड़मेर में 46.1 और गंगानगर में 46.3 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है। गुलाबी नगर में दिन का तापमान 44.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है।
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पांच जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर और बाड़मेर शामिल हैं। वहीं जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर जिलों में वार्म नाइट का भी रेड अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है।
इन जिलों के अलावा अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, जयपुर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, सीकर, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, पाली, बूंदी और कोटा में ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग की ओर जारी किया गया है। लोगों को अभी प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ेगा। लोगों को बेवजह घर से बाहर नहीं निकले की सलाह दी गई है।
PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें