Rajasthan weather update: आज इतने जिलों में बारिश के साथ गिर सकते हैं ओले, जारी हुआ ये अलर्ट

Hanuman | Wednesday, 19 Mar 2025 06:59:10 AM
Rajasthan weather update: Hailstorms may occur along with rain in these many districts today, this alert has been issued

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बढ़ रही तेज गर्मी के बीच एक बार फिर से मौसम में बड़ा बदलाव आज से देखने को मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण आज देर शाम बीकानेर संभाग के 4 जिलों में बादल छा सकते हैं। इन जिलों में आज कहीं-कहीं तेज आंधी चलने के साथ हल्की बारिश और ओले भी गिरने का अलर्ट भी मौसम विभाग की ओर जारी किया गया है। इसी के तहत आगामी दो दिनों में राजस्थान के कई जिलों में गरज-चमक, तेज हवाओं और बारिश की संभावना है। 

नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गुरुवार को बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश व तेज हवाओं के झोंके दर्ज होंगे। वहीं  21 मार्च से अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है।  आगामी 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक का इजाफा हो सकता है। 

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर में 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 

प्रमुख जिलों में इतना रहा है अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी जयपुर में 32.0 डिग्री, सीकर में 29.5 डिग्री, कोटा में 32.9 डिग्री, अजमेर में 32.5 डिग्री, अलवर में 29.8 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 35.2 डिग्री, बाड़मेर में 36.9 डिग्री, जैसलमेर में 35.3 डिग्री, जोधपुर में 34.6 डिग्री, बीकानेर में 33.0 डिग्री और चूरू में 32.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया । 

PC:  bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.