Rajasthan weather update: आज से प्रदेश के लोगों पर कहर ढाएगी गर्मी, इतने डिग्री तक बढ़ सकता है तापमान

Hanuman | Tuesday, 15 Apr 2025 07:41:56 AM
Rajasthan weather update: From today the heat will wreak havoc on the people of the state, the temperature may rise by this many degrees

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आज से फिर से भीषण गर्मी का दौर शुरू होने वाला है। इस संबंध में मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी हो चुका है। कुछ दिन बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। अब लोगों को फिर से इसका कहर झेलना पड़ेगा।  मौसम विभाग के अनुसार, आगामी चार-पांच दिन तक प्रदेश में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान तापमान में तीन से चार डिग्री तक बढ़ सकता है। 

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में आज से 17 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री रिकॉर्ड हो सकता है। इस दौरान कई भागों में लू तथा कुछ स्थानों पर भीषण लू चलने की प्रबल संभावना है। वहीं पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर एवं भरतपुर संभाग क्षेत्रों में भी आज से 18 अप्रैल तक कुछ क्षेत्रों मं अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री रिकॉर्ड हो सकता है। कुछ स्थानों पर भीषण लू चलने की प्रबल संभावना है। 

प्रदेश में अब तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। यह सामान्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है। 

प्रमुख जिलों में इतना रिकॉर्ड हुआ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी जयपुर में 37.1 डिग्री, सीकर में 36.5 डिग्री, कोटा में 40.7 डिग्री, अजमेर में 39.2 डिग्री, अलवर में 35.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौडग़ढ़ में 40.2 डिग्री, बाड़मेर में 40.6 डिग्री, जैसलमेर में 42.6 डिग्री, जोधपुर में 41.1 डिग्री, बीकानेर में 40.6 डिग्री, चूरू में 39.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 39.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान  रिकॉर्ड किया गया है। 

PC:  abplive
पडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.