Rajasthan weather update: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण प्रदेश के मौसम में ये आया है बड़ा बदलाव, पड़ रही है कड़ाके की सर्दी

Hanuman | Wednesday, 20 Nov 2024 09:30:26 AM
Rajasthan weather update: Due to Western disturbance, there has been a big change in the weather of the state, it is getting very cold

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कड़ाके की ठंड पडऩे का दौर शुरू हो चुका है। तापमान में लगातार में गिरावट देखने को मिल रही है। नवंबर के आखिरी हफ्ते तक प्रदेश के न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट आने की पूरी संभावना है।  मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आज राजस्थान में सर्दी बढ़ सकती है। 14 नवंबर से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के क्षेत्र में एक्टिव होने वाला एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण प्रदेश के मौसम में ये बड़ा बदलाव आया है। इस सिस्टम के प्रभाव से उत्तरी और मध्य भारत में सर्दी बढऩे की उम्मीद है। 

राजस्थान में तापमान में गिरावट के साथ-साथ आद्रता भी 50 से 100 प्रतिशत के बीच है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में सर्दी और कोहरे की स्थिति के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। इसी कारण अब लोगों को कड़ाके की सर्दी का एहसास होने लगा है। 

इस माह के अन्तिम सप्ताह तक न्यूनतम तापमान में जारी रहेगी गिरावट 
मौसम विभाग के मुताबिक, इस माह के अन्तिम सप्ताह तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहेगी। इस दौरान तापमान में लगभग तीन डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। आपकेा बता दें कि पिछले साल नवंबर के पहले सप्ताह में तापमान में सात डिग्री के लगभग जा चुका था।  राजस्थान के तापमान में इस माह 11 डिग्री तक गिरावट आ चुकी है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस साल दिसंबर और जनवरी में प्रदेश में कड़ाके की ठंड पडऩे की उम्मीद है। इस बाद सर्दी रिकॉर्ड तोड़ सकती है।  कई जिले अभी से तेज सर्दी की चपेट में आ चुके हैं। 

PC: patrika

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.