- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान में इन दिनों अरब सागर में बने नए सिस्टम के प्रभाव से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इससे उदयपुर, कोटा व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हुई है। इसके प्रभाव से राज्य में सर्वाधिक वर्षा डूंगला (चित्तौडगढ़) में रिकॉर्ड की गई है। यहां पर 47 मिमी बारिश हुई है। वहीं श्रीगंगानगर में में लोगें को तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। बारिश के कारण प्रदेश में तापमान में गिरावट आई है। सुबह और देर शाम को हल्की ठंड रहने लगी है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग की ओर से आज भी दस जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने आज प्रदेश के उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, सलूंबर, राजसमंद, उदयपुर, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग की ओर से कल राजस्थान के अधिकांश जिलों का मौसम शुष्क रहने की उम्मीद जताई है। अगले तीन चार दिन तक राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क बना रहने की पूरी संभावना है।
इन जिलों में इतना रहा है तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को बीकानेर में 36 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है। वहीं बाड़मेर में 35.9 डिग्री, जैसलमेर में 35.8 डिग्री, चूरू में 35.7 डिग्री, करौली में 35.5 डिग्री, पिलानी में 35.5 डिग्री तापमान मौसम विभाग ने दर्ज किया है। इनके अलावा जोधपुर में 34.5 डिग्री, अलवर में 34.5 डिग्री, सीकर में 34 डिग्री, और जयपुर में 33.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ है।
PC: lalluram
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें