Rajasthan weather update: नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में आएगी भारी गिरावट, कहर बन टूटेगी ठंड

Hanuman | Friday, 20 Dec 2024 09:44:42 AM
Rajasthan weather update: Due to the activation of new western disturbance, there will be a huge drop in temperature, cold will wreak havoc

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोगों पर सर्दी कहर ढा रही है। अब एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ठंड प्रदेश में कड़ाके की ठंड का प्रभाव बढऩे वाला है। इस प्रकार का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। इसके प्रभाव से आगामी दिनों में सर्द हवाओं की मार और तेज होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में भारी गिरावट आ सकती है। वहीं सुबह-शाम घने कोहरे का कहर लोगों को झेलना पड़ सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक, गत 24 घंटे में राजधानी जयपुर, सीकर, कोटा, दौसा, अलवर, अजमेर सहित कई जिलों में कोहरे की स्थिति बनी रही। यहां पर लोगों को कड़ाके की सर्दी का कहर लोगों को झेलना पड़ रहा है। ठंड के प्रभाव से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। इस दौरान प्रदेश में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा, लेकिन कई इलाकों में शीतलहर और अति शीतलहर का प्रभाव लोगों को झेलना पड़ा है।  इस दौरान पाली में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री और फतेहपुर में निम्नतम न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

कई शहरों में पड़ रही है कड़ाके की सर्दी
आपको बात दें कि हाल  के दिनों में प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर के चलते तापमान में कई स्थानों पर शून्य डिग्री सेल्सियस से तक पहुंच गया था। मौसम विभाग की ओर से इस साल प्रदेश में रिकॉर्ड ठंड पडऩे का अलर्ट किया जा चुका है। लोगों को अभी से सतर्क हो जाना चाहिए।

PC: lalluram
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.