Rajasthan weather update: प्रदेश में पड़ रही है हाड़ कंपाने वाली सर्दी, आज भी गिर सकता है तापमान

Hanuman | Thursday, 19 Dec 2024 07:42:13 AM
Rajasthan weather update: Bone-chilling cold is prevailing in the state, temperature may fall even today

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों लोगों को हाड़ कंपाने वाली सर्दी का कहर झेलना पड़ रहा है। प्रदेश के कई जिलों में तो सुबह और शाम के समय घर से बाहर निकालना भी मुश्किल हो गया है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आई है। इससे यहां का आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज भी प्रदेश में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है। राजस्थान के करौली, सीकर, झुंझुनू में लोगों को ज्यादा ही सर्दी का कहर झेलना पड़ रहा है। बुधवार को करौली जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में अभी शीतलहर और अति शीतलहर का प्रकोप जारी है। 

फतेहपुर में लगातार छठे दिन पारा माइनस में रिकॉर्ड 
प्रदेश के फतेहपुर में लगातार छठे दिन पारा माइनस में रिकॉर्ड किया गया है। हालांकि माउंट आबू में तापमान हल्का बढ़ा है। यहां पर 2 डिग्री सेल्सियस तापमान  दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार ने बुधवार को बाड़मेर और पाली में दिन के समय तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा। 
मौसम विभाग ने प्रदेश के लोगों से की है ये अपील
प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से लोगों को सलाह दी गई है कि वे गर्म कपड़े पहनें और घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में इस सीजन में रिकॉर्ड सर्दी पड़ेगी। इसी कारण लोगों को पहले ही सतर्क हो जातना चाहिए।

PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.