- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के मौसम में एक बार फिर से बदलाव आया है। राजधानी जयपुर में सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी हो रही है। बारिश के प्रभाव से एक बार फिर से ठंड का प्रभाव बढऩे की उम्मीद है। नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज सहित तीन दिनों तक मौसम विभाग की ओर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, कमजोर नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 24 घंटे में शेखावाटी क्षेत्र के सीकर, चूरू और झुंझुनूं में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं राजधानी जयपुर सहित नागौर, दौसा, सवाई माधोपुर और टोंक जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है।
जयपुर मौसम केंद्र की ओर से आज से 20 फरवरी के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश पश्चिमी और उत्तरी भागों में कहीं-कहीं बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। 19 और 20 फरवरी को भरतपुर, जयपुर, कोटा, बीकानेर और जोधपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है।
सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 35.0 डिग्री सेल्सियस हुआ रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को प्रदेश में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। सोमवार को सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 35.0 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान संगरिया (हनुमानगढ़) में 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं सोमवार को जयपुर में भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 28.9 डिग्री और 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुए हैं।
PC: prabhatkhabar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें