Rajasthan weather update: बारिश के बाद अब जारी हुआ है हीटवेव चलने का अलर्ट, पड़ेगी भीषण गर्मी

Hanuman | Friday, 04 Apr 2025 07:41:30 AM
Rajasthan weather update: After the rain, now a heatwave alert has been issued, there will be severe heat

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों लोगों को पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल रहा है। इसके प्रभाव से गुरुवार देर शाम पूर्वी राजस्थान के जिलों में मौसम बदलाव देखने को मिला है। इसी के प्रभाव से राजधानी जयपुर के साथ ही  अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं के एरिया में  बादल छाए और कई जगह तेज हवा चली। वहीं अलवर, झुंझुनूं के एरिया में कुल स्थानों पर हल्की बारिश भी देखने को मिली है।

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को सबसे अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.2 डिग्री सेल्सियस तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 12.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्द किया गया है।  इसका प्रभाव आज समाप्त हो जाएगा।   हालांकि पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर क्षेत्र में लोगों को अभी से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर तापमान  41 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है। मौसम विभाग की ओर अब आगामी समय में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है। आज से प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। इसके बाद हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक,  शनिवार और रविवार तक पूर्वी राजस्थान (झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, जयपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर) में मौसम शुष्क रह सकता है। विभाग की ओर से 7 अप्रैल को लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

 6 और 7 अप्रैल के लिए जारी हुआ ये अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से  6 और 7 अप्रैल तक पश्चिमी राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों (जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर के साथ ही राजसमंद, अजमेर, जयपुर, दौसा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, टोंक, सीकर, अलवर, भीलवाड़ा, चूरू जिलों) में हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है। इससे अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री का इजाफा हो सकता है। 

PC: hindi.news18

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.