- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिला है। प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच ही अब कई जिलों मेें बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान में कई दिनों में तापमान अब 40 डिग्री से ऊपर जा चुका है।
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, एक नया पश्चिमी विक्षोभ 29-30 मार्च को राज्य के कुछ भागों में सक्रिय होने की संभावना है। इसी कारण मौसम विभाग की ओर से जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
वहीं इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की उम्मीद है। प्रदेश के लोगों को अभी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, बुधवार शाम को राजधानी जयपुर में हल्की बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। आागमी कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
PC: popularmechanics
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें