- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट आज विधानसभा में पेश होगा। उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी आज इसे पेश करेंगी। उप मुख्यमंत्री ने मंगलवार को राज्य के वर्ष 2025-26 के बजट को अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव (बजट) देबाशीष पृष्टी, शासन सचिव (व्यय) नवीन जैन, शासन सचिव (राजस्व) कुमारपाल गौतम, निदेशक (बजट) बृजेश किशोर शर्मा उपस्थित रहे।
वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा आज विधानसभा में पेश किए जाने वाले वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट से प्रदेश के लोगों को बहुत सी उम्मीदें हैं। दिया कुमारी इस बजट में युवाओं के लिए रोजगार, छात्रों के लिए अच्छी शिक्षा व्यवस्था और महिलाओं के सशक्तीकरण से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं। दिया कुमारी इस बजट में किसानों के लिए बिजली पर ऐलान भी कर सकती हैं। वहीं इंडस्ट्री को राहत देने का कुछ न कुछ ऐलान भी इस बजट में हो सकता है।
प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई नीति के तहत हो सकता है बड़ा ऐलान
वित्तीय वर्ष 2025-26 के इस बजट में प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई नीति के तहत ऐलान किया जा सकता है। वहीं सरकार की ओर से फिल्म सिटी बनाने की घोषणा के दिशा में प्रावधान किए जा सकते हैं। हाल ही में कोटपुतली दौरे के समय उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजट को लेकर बड़े संकेत दिए थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता को बजट को लेकर आश्वस्त किया कि इसमें हर वर्ग, हर क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण सौगातें होंगी।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें