Rajasthan: टीकाराम जूली ने पीएम मोदी और सीएम भजनलाल पर साधा निशाना, कहा- केन्द्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार की दुहाई देने वाले...

Samachar Jagat | Thursday, 17 Oct 2024 07:58:16 AM
Rajasthan: Tika Ram Jully targeted PM Modi and CM Bhajanlal

By Hanuman Kasotiya
इंटरनेट डेस्क।
राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश में डेंगू बीमारी को लेकर लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा है। राजस्थान के कांग्रेस विधायक टीकाराम जूली ने प्रदेश में केन्द्र सरकार द्वारा डेंगू किट भेजने को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। टीकाराम जूली ने इस संबंध में ट्वीट किया कि प्रदेश में डेंगू बीमारी के अब तक 7623 केस सामने आ चुके हैं। एक महिला आरएएस अधिकारी और एक सरकारी महिला चिकित्सक सहित कई लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है, लेकिन सरकार डेंगू बीमारी के रोकथाम पर उदासीन बनी हुई है। 

केन्द्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार की दुहाई देने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सवालों के कठघरे में है। केन्द्र सरकार ने राजस्थान को सिर्फ 474 डेंगू किट भेजी है जबकि राजस्थान में सबसे ज्यादा डेंगू के रोगी सामने आए हैं। केन्द्र सरकार ने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश को राजस्थान के मुकाबले ज्यादा संख्या में किट भेजी है। 

टीकाराम जूली ने कहा कि चिकित्सा विभाग शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में डेंगू मैनेजमेंट में विफल रहा है। सरकार की कोई व्यापक मॉनिटरिंग इतने गंभीर मामले में नहीं है। न ही प्रदेश स्तर पर कोई स्वच्छता अभियान डेंगू मच्छर को नष्ट करने के लिए शहरों और गांवों में चलाया जा रहा है। दीपावली का त्योहार नजदीक है और ऐसे महापर्व के मौके पर भी सरकार स्वच्छता और डेंगू बीमारी पर अंकुश को लेकर उदासीन है। प्रदेश में सरकारी रवैये से असंतुष्ट रेजीडेंट डॉक्टर्स से भी सरकार ठीक से संवाद नहीं कर पा रही है। 

अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रही है सरकार
डेंगू बीमारी से पीडि़त जनता निजी अस्पतालों पर ज्यादा निर्भर है। यह स्थिति सरकारी अस्पतालों की मॉनिटरिंग के प्रति सरकारी रवैये पर सवाल खड़े कर रही है। सरकार अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रही है जो कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

PC:  hindi.thequint
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.