Rajasthan: टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कहा- सदन में सवालों का सही जवाब नहीं दे पा रहे हैं मंत्री

Hanuman | Monday, 24 Mar 2025 04:34:26 PM
Rajasthan: Tika Ram Jully targeted Bhajanlal government, said- Ministers are not able to give correct answers to questions in the House

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक बार फिर से प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने अब बोल दिया कि सत्र में सरकार पूर्ण रूप से विफल रही। सरकार के मंत्री सदन में सवालो का सही जवाब नहीं दे पा रहे है। 

टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस संबंध में अपनी बात कही है।  कांग्रेस विधायक ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से आज कहा कि सवाल पूछना लोकतंत्र में विपक्ष का संवैधानिक अधिकार है और प्रदेशवासियों की आवाज को सदन में उठाना हमारी जिम्मेदारी है। सत्र में सरकार पूर्ण रूप से विफल रही, सरकार के मंत्री सदन में सवालों का सही जवाब नहीं दे पा रहे हंै।  जवाब सही देने की मांग पर तानाशाही पर उतारू हो जाते है।

हद तो तब है जब सवालों से घबराकर माननीय जी सरकार को बचाने के प्रयास में लग जाए, तो यह साफ संकेत है कि कुछ न कुछ छिपाने की कोशिश की जा रही है। लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश लंबे समय तक नहीं चल सकती, जनता सब देख रही है और समय आने पर अपना फैसला सुना देगी। 

PC:  indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.