Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा के आरोप पर टीकाराम जूली ने मांगा सीएम भजनलाल से इस्तीफा, कहा- भाजपा सरकार की सच्चाई अब...

Hanuman | Friday, 07 Feb 2025 02:36:33 PM
Rajasthan: Tika Ram Jully demanded resignation from CM Bhajanlal on the allegations of Kirodi Lal Meena, said- now the truth of BJP government...

इंटरनेट डेेस्क। कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा द्वारा भजनलाल सरकार पर जासूसी करने और फोन टैप करने के आरोप पर अब नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस विधायक टीकाराम जूली ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि जब रखवाले ही घर लूटने लगे तो फिर आग लगने से कौन बचाए। राजस्थान में भाजपा सरकार की सच्चाई अब उसके अपने ही मंत्री उजागर कर रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा का बयान कि कि सरकार मेरी जासूसी कर रही है मेरा फोन टैप हो रहा है। यह साबित करता है कि यह सरकार भरोसे के लायक नहीं है जो सरकार अपने ही मंत्रियों पर नजर रख रही हो वह आम जनता की सुरक्षा कैसे करेगी।

भाजपा जब विपक्ष में थी तब फोन टैपिंग के मुद्दे पर खूब हंगामा किया करती थी, लेकिन सत्ता में आते ही वही सरकार अब खुद अपने मंत्रियों की जासूसी के हथकंडे अपना रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा के लिए लोकतंत्र और पारदर्शिता महज एक दिखावा है जब खुद इनके मंत्रियों को ही सरकार की नीयत पर शक होने लगे तो जनता का भरोसा उठ जाना स्वाभाविक है। 

भाजपा सरकार की हकीकत अब जगजाहिर हो चुकी है जिन मुद्दों पर भाजपा सत्ता में आई थी वे अब पूरी तरह से हाशिए पर हैं अपने ही नेताओं की निगरानी कर सरकार अब खुद असुरक्षित महसूस कर रही है। लोकतंत्र में पारदर्शिता की जगह अब डर और संदेह का माहौल बना दिया गया है सरकार अपने लोगों पर ही भरोसा नहीं कर पा रही तो जनता का क्या हाल होगा। 

टीकाराम जूली ने इस संबंध में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधायकों के साथ प्रदर्शन भी किया है। उन्होंने इसकी जानकारी भी एक्स के माध्यम से दी है। उन्होंने लिखा फोन टैपिंग बंद करो, मुख्यमंत्री इस्तीफा दो। अगर सरकार अपने ही मंत्रियों की जासूसी कर रही है, तो आम जनता की निजता कितनी सुरक्षित है?  इस तानाशाही रवैये के खिलाफ हम सदन में और सडक़ पर आवाज उठाते रहेंगे। 

PC: etvbharat

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.