Rajasthan: जिदंगी की जंग हार गई तीन साल की चेतना, 10वें दिन बोरवेल से निकाला

Hanuman | Thursday, 02 Jan 2025 08:41:30 AM
Rajasthan: Three-year-old Chetna lost the battle of life, was taken out of the borewell on the 10th day

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में फंसी 3 साल की चेतना जिंदगी की जंग हार गई है। चेतना को बुधवार को 10वें दिन बोरवेल से बाहर निकालने में सफलता मिली। रेस्क्यू टीम ने बोरवेल से बाहर निकालने के बाद चेतना को अस्पताल पहुंचाया गया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी। खबरों के अनुसार, राजस्थान एनडीआरएफ के चीफ योगेश मीणा ने इस संबंध में जानकारी दी कि तीन साल की बच्ची को अचेत अवस्था में निकाला गया है।  बोरवेल से बाहर निकाने के दौरान चेतना के शरीर में कोई मूवमेंट नहीं था। 

आपको बता दें कि 3 साल की चेतना के बोरवेल में गिरने के एक दिन बाद शाम से उसका कोई मूवमेंट नजर नहीं आ रहा था। कोटपूतली-बहरोड़ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने जानकारी दी थी कि पत्थर की चट्टान और बारिश ने रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी खड़ी की।  गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान के दौसा में भी एक बच्चा बोरवेल में गिरा था। सरकार की ओर से बोरवेलों को ढकवाने का अभियान शुरू करवाया गया है।
PC: aajtak.
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.